Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

देवास जिले मैं नवनियुक्त शिक्षको का पांच दिवसीय प्रेरण प्रशिक्षण संपन्न

देवास जिले मैं नवनियुक्त शिक्षको का पांच दिवसीय प्रेरण प्रशिक्षण संपन्न
देवास,जिला शिक्षा अधिकारी देवास के अनुसार जिले मैं 370 से अधिक नव नियुक्त शिक्षकों का पांच दिवसीय आवासीय प्रेरण प्रशिक्षण तीन चरणों में, नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1 के सभागृह में ,संपन्न हुआ । अन्तिम चरण दिनांक 29 अगस्त से 2 सितंबर तक आयोजित था जिसमे 140 शिक्षको ने भाग लिया । प्रतिदिन प्रातः 9.30  से सायं 5 बजे तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में नवीन शिक्षकों को विभागीय संघटन की जानकारी, नई शिक्षा नीति, अच्छे विद्यालय की विशेषताएं, शिक्षा अधिकार अधिनियम , शिक्षा पोर्टल,विमर्श पोर्टल, परिवेदना निवारण पोर्टल, निष्ठा प्रशिक्षण , आचरण नियम 1966, पाठ्यक्रम योजना , विद्यालय विकास ,प्रबंध समिति , सी एम राइस विद्यालय , प्राथना सभा, सह शैक्षिक गतिविधिया, सतत व्यापक मूल्यांकन , कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई, सूचना अधिकार अधिनियम, भंडार क्रय नियम , सर्विस बुक , कैश बुक संधारण  आदि आवश्यक विषयों परप्रशिक्षण सहायक संचालक अजय सोलंकी ,एडीपीसी ओ पी दुबे, मास्टर ट्रेनर्स जगन्नाथ डा मेचा,श्रीमती ममता पारिख,मनोज शर्मा राजेंद्र वर्मा, शिक्षाविद श्री विजय श्रीवास्तव , डा गंगेश कलमोदिया ,अरविंद जोशी, राहुल निलोत्स, जितेंद्र शर्मा आदि ने दियाl विशेष सहयोग अशोक शर्मा का रहा। 
कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए । इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एच एल खुशाल ने सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए उनको आव्हान किया कि वे देश की शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षा के सूत्र अपने हाथो मैं लेकर देश के भविष्य निर्माण में अपनी महती भूमिका का निर्वाह ईमानदारी और निष्ठा से करे।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...