देवास: स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय मैं बाल दिवस को आनंद उत्सव के रूप में मनाया गया विद्यालय के छात्र छात्राओं ने इसके लिए अलग-अलग प्रकार के फूड स्टॉल, तैयार कीए जिसमें कचोरी मिक्स समोसा ,गुलाब जामुन ,भेल ,कस्टर्ड, पानी पतासे, आलू बड़ा ,नींबू पानी, कोल्ड ड्रिंक आदि के स्टॉल लगाएं। साथ ही विद्यार्थियों के द्वारा छोटे-छोटे से गेम रखें ।सभी विद्यार्थियों ने इसमें बड़े रुचि पूर्ण तरीके से और आनंद के साथ भाग लिया। इस समय कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री खुशाल सर मौजूद रहे, और बच्चों के बीच काफी समय बिताया उन्होंने बच्चों से बातचीत की स्टॉल पर जाकर उनसे फ़ूड किस तरह मनाए गए की जानकारी ली साथ हि स्वच्छता के संबंध में समझाइश भी दी। उत्कृष्ट विद्यालय के सभी शिक्षक श्री अशोक गुप्ता जी प्रभारी प्राचार्य के नेतृत्व में श्री सुधीर सोमानी प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय देवास के निर्देशन पर श्री पवन पटेल, श्री लोकेश कुमार कुमावत छात्रसंघ प्रभारी ,श्री राम कुशवाह, श्री दिनेश गुदें,श्रीमती अलका जैन, श्रीमती पूजा जायसवाल, श्रीमती रश्मि व्यास, श्रीमति कीर्ति शर्मा, श्रीमती यास्मीन पठान ,श्रीमती पूर्णिमा बिंदल श्री सी एम पटेल ,श्री पवन गुप्ता सयैद अज़हर,श्री आशुतोष धारीवालआदि उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का प्रारंभ 10:30 पर किया गया जिसमें स्टॉल को व्यवस्थित किया गया। शुभारंभ श्री संतोष वर्मा एवं नीरज कानूनगो के द्वारा किया गया। प्रबंधन की जिम्मेदारी श्री लोकेश कुमावत जी के पास रही एवं समापन उद्बोधन श्री पवन पटेल सर ने माना ।सभी बच्चे आज आनंदित होकर करिकुलम का एक अध्याय आनंद हि आनंद को जिया।आज का दिन काफी आनंद में रहा आज के आनंद की जय हो बाल दिवस की जय हो।
0 Comments