मुख्यमंत्री ट्राफी क्रिकेट महाकुंभ में श्रीमंत पवार का स्वागत किया
देवास। 20 से 29 जनवरी 2023 तक महाराणा प्रताप खेल संकुल परिसर बाणेश्वर कुण्ड, इंदौर में आयोजित मुख्यमंत्री रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का महाकुंभ में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्रीमंत विक्रम सिंह पवार (देवास महाराज) का गौलु शुक्ला ने स्वागत किया। इस अवसर पर जीतू रघुवंशी, परवेज फेमस, लाखन सिंह पवार, चिंटू रघुवंशी मंडल अध्यक्ष, वीरू ठाकुर सरपंच, राजू भाई, राजू पीटर, इमरान दर्पण, पार्थ शर्मा, हितेंद्र सिंह (बना),स्वप्निल जैन, प्रबल प्रताप सिंह राठौर, विनय आहूजा आदि उपस्थित थे।
0 Comments