पवित्र मक्का-मदीना उमराह सफऱ पर जाने वाले जत्थे का स्वागत
देवास। मक्का-मदीना की पवित्र यात्रा सफर पर जाने वाले जत्थे के मुक्तियार मंसूरी सरपंच, रईस मंसूरी, नूर मोहम्मद व अन्य जो सपत्निक जा रहें व यात्रा से लौटने पर हाजी जहूर बाबा के साथ सभी मेहमानो का समाज सेवी हाजी अ. अजीज़ मंसूरी ठेकेदार, पार्षद हारुन मंसूरी पहलवान, फारूक पठान, मोहम्मद अली, इरशाद भाई मंसूरी, नसरुद्दीन पठान, नौशाद मंसूरी, साकिर सर, सपात पटेल, मुबारिक पटेेल, पूर्व पार्षद हकीम मंसूरी, सोहेब मंसूरी (भय्यू), सहीत उपस्थित सभी मेहमानों ने आत्मीय स्वागत किया। सभी ने यात्रा पर जा रहें सहाबानो से देश में अमन चैन और भाईचारे खुशहाल मुल्क की दुआ की दरख्वास्त की। कार्यक्रम का संचालन शाहबुद्दीन मंसूरी ने किया तथा आभार हाजी अ. अजीज़ मंसूरी ने व्यक्त किया।
0 Comments