रायपुर कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज द्वारा 66 बटुको का सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार संपन्न,,
देवास :रायपुर कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज रायपुर छ.ग. के तत्वावधान में दिनांक 10 फरवरी 2023 को अध्यक्ष- श्री अरूण शुक्ल जी की अध्यक्षता में 66 बटुको का सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार आशीवार्द भवन बेरन बाजार रायपुर मे सम्पन्न हूआ।
आयोजन में विशिष्ट अतिथि पूर्व महापौर/सभा पति-श्री प्रमोद दुबे, अ.भा.कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री-पं.महेश कुमार मिश्र,थे । इस अवसर पर राष्ट्रीय सामाजीक कार्यो मे अग्रणी राष्ट्रीय मंत्री पं.धर्मेन्द्र मिश्र देवास, का सम्मान किया गया । इस अवसर पर बिलासपुर अध्यक्ष-श्री बी.के.पाण्डेय बिलासपुर, राष्ट्रीय मंत्री-पं.श्याम तिवारी भिलाई दुर्ग,का अभिनन्दन पुर्व महापौर वर्तमान सभा पति श्री प्रमोद दुबे द्वारा शाल श्रीफल उडाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया इंस अवसर पर सचिव-श्री सुरेश मिश्र,उपाध्यक्ष- श्री राघवेन्द्र मिश्र,सह सचिव-श्री राजेश अग्निहोत्री,संयोजक शशिकान्त मिश्र,पुर्व सचिव संतोष दुबे, आदि पदाधिकारि गण एवं सम्मानिनो गणमान्य नागरिको ने बटुको को आशीर्वाद प्रदान किया, तथा बाहर से आए विशिष्ट अतिथियो का माल्यापर्ण कर अंग वस्त्र पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
0 Comments