पंजा कुश्ती में तीसरी बार मिस्टर एमपी बने शाहबाज खान, आज निकलेगी तिरंगा वाहन रैली
देवास। विगत दिनों राज्य स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता जबलपुर में सम्पन्न हुई। जिसमें देवास के शाहबाज खान लगातार तीसरी बार मिस्टर एम.पी. का खिताब अपने नाम किया। इस उपलब्धि पर इंदिरा नगर ग्रुप द्वारा आज रविवार को तिरंगा वाहन रैली शहर में निकाली जाएगी। रैली दोपहर 1 बजे इंदिरा नगर से प्रारंभ होगी जो गजरा गियर्स चौराहा, लाल गेट, बस स्टेण्ड, गांजा भांग चौराहा, सुभाष चौक, नॉवेल्टी चौराहा, सयाजी द्वार, एबी रोड होते हुए स्टेशन रोड स्थित वीर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ रैली का समापन होगा। उक्त जानकारी आमिर खान ने दी।
0 Comments