न्यूजीलैंड में गोल्ड जीतने पर डॉ कुलकर्णी का स्वागत
देवास। न्यूजीलैण्ड के ऑकलैंड में आयोजित मास्टर वर्ल्डकप ओर मास्टर कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में सेम ऐज ओर वेट कैटेगरी में डॉ प्रसन्ना कुलकर्णी ने 2 गोल्ड मेडल जीत कर देश व देवास का नाम रोशन किया। डॉ कुलकर्णी की इस उपलब्धि पर वर्ल्डफिटनेस जिम पर देवास पॉवरलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रवण जायसवाल, ख़ालिक़ शेख चाचा , विजय सोलंकी ,जीतू प्रजापति, आशीष सेम, दिनेश वर्मा, मलिक शेख ,हरिओम मंडलोई, सरफराज खान ,धीरज पटेल आदि ने स्वागत व सम्मान किया।
0 Comments