Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

प्रभारी तहसीलदार के सूने मकान में दिनदहाड़े चोरी करने वाला अपराधी पुलिस की गिरफ्त में

प्रभारी तहसीलदार के सूने मकान में दिनदहाड़े चोरी करने वाला अपराधी पुलिस की गिरफ्त में
देवास: स्थानीय सिविल लाइन स्थित नगर की पाश एवं प्रशासनिक कॉलोनी में जब सारा शहर रंग खेलने में मसरूफ था उसी दौरान मौके का फायदा उठाकर प्रभारी तहसीलदार पूनम तोमर के शासकीय मकान से  ताला तोड़कर  दिनदहाड़े एक लाख की चोरी करने वाला शातिर चोर पुलिस के गिरफ्त में आया,
शातिर बदमाश पर पहले से दर्ज 9 अपराध दर्ज हैं,
चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था, उसके हुलिए के आधार पर पुलिस ने पुराने शातिर चोरों की डिटेल खंगाली तो एक पर शंका हुई। उसके आधार पर उसकी तलाश शुरू करतेे हुए उसे शुजालपुर से पकड़ा गया। पूछताछ में उसने वारदात करना स्वीकार किया। आरोपी के पास से 90 हजार रुपए नकद सहित एक टॉमी, एक पेचकस आदि जब्त किए गए हैं। इस आरोपी ने करीब चार साल पहले देवास के सिविल लाइंस क्षेत्र में ही एक महिला अधिकारी के घर को निशाना बनाते हुए नकदी व जेवर पर हाथ साफ किया था। कुछ दिनों बाद इसे गिरफ्तार भी किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा 4 टीमें लगाई गई थीं। आरोपी उज्जैन के अलावा शाजापुर, शुजालपुर आदि कई जिलों  पर रह चुका है।
आरोपी एवं अपराध का प्रेस वार्ता के माध्यम से खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने बताया आरोपी का नाम मनोहर पिता मांगीलाल सेन है। यह मूल रूप से उज्जैन का निवासी है लेकिन आसपास के कई जिलों में रह चुका है। आरोपी के खिलाफ़ 
इन थानों में दर्ज हैं केस माधवनगर उज्जैन, शुजालपुर थाना शाजापुर, सिविल लाइन थाना देवास, कोतवाली थाना शाजापुर,आष्टा थाना सीहोर में कुल ९ अपराध दर्ज हैं। यह सभी अपराध चोरी, नकबजनी से जुड़े हुए हैं। आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कोतवाली उनि पवन यादव, उनि राहुल पाटीदार, उनि धनसिंह पंवार, सउनि ईश्वर मण्डलोई, प्रआर पवन पटेल, सुनील देथलिया, आर उदयप्रताप सिंह चौहान, नवीन देथलिया, मातादीन धाकड़, शिव वसुनिया, सायबर सेल प्रआर सचिन चौहान एवं शिवप्रताप सिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही है।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...