अपना ग्रुप द्वारा ऑल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन 3 मई को
देवास। अपना ग्रुप द्वारा आज ऑल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक भाजपा नेता शकील अपना ने बताया कि देवास महाराज विक्रम सिंह पवार के जन्मदिवस के अवसर पर अपना ग्रुप द्वारा 3 मई को पुराना पत्ती बाजार में ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन रात्रि 9 बजे होने जा रहा है। जिसमें निज़ामत सतलज राहत इंदौरी करेंगे व कन्वीनर गुलरेज अली होंगे। मुशायरे में मशहूर शायरों के द्वारा अपने कलाम, कविताएं, देशभक्ति गीतों व गजल की प्रस्तुतियां दी जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाराज विक्रम सिंह पवार, विशेष अतिथि महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, राष्ट्रीय कवि शशिकांत यादव, भाजपा वरिष्ठ नेता विजय पंडित, सभापति रवि जैन, पूर्व सभापति अंसार अहमद हाथी वाले सहित अन्य नेता गण उपस्थित होंगे। कार्यक्रम के दौरान श्रीमंत महाराज विक्रम सिंह पवार का जन्मदिन गगनमय आतिशबाजी व केक काटकर मनाया जाएगा। संस्था ने नगर वासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। उक्त जानकारी सलीम शेख अपना ने दी।
0 Comments