देवास। जम्मू कश्मीर के आर्मी बेस कैंप राजौरी के कांडी वन क्षेत्र में शुक्रवार को सेना के आतंकवाद-विरोधी अभियान के दौरान आतंकवादियों द्वारा किए गए विस्फोट में पांच जवानों के शहीद होने पर एक्समेन वेलफेयर सोसायटी ग्रीन आर्मी देवास व एडवेंचर वुमन इंदौर ए.डब्ल्यू.आई. के कार्यकर्ताओं ने पौधे लगाकर शहीदों की स्मृति में मोन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कैप्टेन रामभाऊ पटेल ने जवानों के त्याग व साहस और उनके महत्व के बारे में आम जन को बताया कि भारतीय सेना के कारण आज देश में हम सभी सुख से जीवन व्यापन कर देश में विकास कर पा रहे है । सीमा पर खड़े जवानों की पलक झपकाने से भी कई बड़े हादसे हो सकते है । सभी में शहीदों के बलिदान का महत्व को समझा । ग्रीन आर्मी के चेतन जैन ने बीजो, घर के कचरे व सिंगल यूज्ड प्लास्टिक के उपयोग से घर पर ही पौधे तैयार करने का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर दिनेश सिंह चौहान , समरजीत सिंह जाधव , चेतन जैन, यश पांचाल, भरत पटीदार, रामभाऊ पटेल, सुनील चौधरी, इंदौर से श्वेता मुखर्जी, नीलू ओझा, सुजाता , राकेश रुणेजा, विजय टेकचंदानी, इंदौर ए.डब्ल्यू.आई.के सदस्य आदि उपस्थित थे ।
0 Comments