देवास। भारत स्काउट/गाइड जिला संघ देवास के सचिव हेमेन्द्र निगम ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी देवास पदेन जिला कमिश्नर स्काउट हीरालाल खुशाल सर के निर्देशन में सर्वप्रथम समस्त पदाधिकारीगण,स्काउट,गाइड,स्काउटर एवं गाइडर देवास रेलवे स्टेशन पर एकत्रित हुए। जहां सभी ने निरंतर चल रहे निशुल्क जल सेवा शिविर में सभी यात्रियों को शीतल जल पिलाया। तत्पश्चात धुम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर वाहन रैली निकाली जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शा नूतन उ.मा.वि. देवास में पहुंची। धुम्रपान निषेध दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवास विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष राजेश यादव एवं जिला कमिश्नर गाइड राजश्री काले तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला मुख्य आयुक्त विष्णु प्रसाद वर्मा ने की । विशेष अतिथि जिला संघ उपाध्यक्ष एन के जोशी व भारतीय रेलवे के इंजीनियर सुरेन्द्र गायधने थे। सर्वप्रथम अतिथियों ने माँ सरस्वती जी की पूजा अर्चना कर संगोष्ठी का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत स्काउट परम्परा अनुसार स्कार्फ वागल पहना कर किया। अतिथियों ने धुम्रपान से होने वाली हानियों व बीमारियों के विषय में अपने विचार व्यक्त किए । तत्पश्चात निबंध, चित्रकला व वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर विष्णु सुनानिया, देवकरण सौलंकी,संगीता वाटसन, ममता सक्सेना,कोमल चौधरी,वंदना वाघेला,मोनिका जैन,ज्योति बुटानी, स्काउट एवं गाइड आदि का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन मनोज पटेल जिला संगठन आयुक्त ने किया तथा आभार जितेन्द्र मंडलोई ने माना।
0 Comments