Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

अशासकीय विद्यालय संगठन द्वारा शंकरगढ़ पहाड़ी पर पौधारोपण विभिन्न प्रजाति के 1000 पौधे रोपे गए

अशासकीय विद्यालय संगठन द्वारा शंकरगढ़ पहाड़ी पर पौधारोपण
देवास। अशासकीय शिक्षण संस्था संचालक संघ देवास के सदस्य विद्यालयों इनोवेटिव स्कूल, हिमालय एकेडमी, साईनाथ मेमोरियल स्कूल, आशातीत स्कूल,सेंट उमर स्कूल, चिल्ड्रंस पैराडाइज, योगिता बाल मंदिर,न्यू चिल्ड्रन होम,के विद्यार्थियों द्वारा शंकरगढ़ पहाड़ी पर जिला प्रशासन देवास  के तत्वाधान में विभिन्न प्रजातियों के गरीब 1000 पौधों का रोपण किया साथ ही प्रत्येक वर्ष यहां आकर वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिला परियोजना समन्वयक प्रदीप जैन, विकासखण्ड स्रोत समन्वयक किशोर वर्मा, अशासकीय शिक्षण संस्था संचालक संघ के सचिव दिनेश मिश्रा, उपाध्यक्ष मकसूद अली, शकील अहमद कादरी,सुरेंद्र राठौर,सुषमा अरोरा, उस्मान शेख़,चेतन पचौरी ,शोएब शेख़,संदीप चौरसिया,नमन श्रीवास्तव,  विनोद चौहान,प्रतीक्षा राठौर,शमामा शकील., फैजीया शेख,सैयद अकबर अली एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जिला परियोजना समन्वयक प्रदीप जैन ने पौधा रोपण का महत्व बताते हुए कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधों की आवश्यकता होती है, पेड़-पौधे पर्यावरण की अशुद्धियों को सोख लेते हैं और हमें शुद्ध वायु देते हैं। इसकी निरंतरता बनाए रखने के लिए हमें अधिकाधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए। पेड़-पौधों के संरक्षण हेतु विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। संगठन की और से 1100 पौधे शंकर हिल्स पर लगाने हेतु ज़िला प्रशासन को उपलब्ध कराए गए।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...