चीफ इंजीनियर कैलाश शिवा का सेवानिवृत्ति पर फेडरेशन ने किया अभिनंदन
देवास। म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं. लिमिटेड इंदौर में चीफ इंजीनियर विजिलेंस के पद से देवास निवासी कैलाश शिवा अपनी अद्र्धवार्षिकी आयु पूर्ण कर कम्पनी की सेवा से सेवानिवृत्त हुए। शिवा ने चीफ इंजीनियर उज्जैन रहते हुए राजस्व वृद्धि एवं श्रमिकों के उत्थान हेतु कई उल्लेखनीय कार्य किए। मप्र विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन इंटक के रिजनल सेक्रेटरी एवं मप्र कांग्रेस श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मकसूद पठान के नेतृत्व में श्री शिवा का शाल-श्रीफल भेंटकर, साफा पहनाकर एवं प्रतिक चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया।शिवा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अकेला आदमी किसी भी संस्था व उद्योग में कुछ नही कर सकता। मैंने अपने सेवाकाल में जो कुछ भी कर पाया हूँ। उसके पीछे की ताकत आप सब लोग है। आप सभी के सहयोग से यह संभव हो पाया है। इस अवसर पर फेडरेशन के झोनल सचिव एन.के. यादव, प्रदेश इंटक कार्य समिति सदस्य राकेश पाठक, फेडरेशन देवास ग्रामीण अध्यक्ष उम्मेदसिंह राजपूत, बागली फेडरेशन अध्यक्ष कैलाश वर्मा, देवास फेडरेशन उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, चेतन सिंह पवार, भूषण अतरे, मुकेश इंगोरिया, मदन वर्मा, रिजवान मिर्जा, निलेश कुंभकार आदि ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत कर बधाई दी।
0 Comments