सीएम राइज मॉडल विद्यालय देवास मे हुआ गुरु पूर्णिमा का आयोजन
देवास: दिनांक 03/07/23 को सीएम राइस मॉडल स्कूल देवास में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया प्राचार्य देवेंद्र बंसल के मार्गदर्शन में संपन्न हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उप प्राचार्य डॉ नीलू दुबे द्वारा की गई कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जिला योग प्रभारी हजारी लाल जाट एवं विद्यालय के संस्कृत शिक्षक अनिल आर्य रहे विद्यालय की कक्षा दसवीं की छात्रा यशस्वी दुबे द्वारा भी उद्बोधन दिया गया मुख्य वक्ता हजारी लाल जाट द्वारा गुरु पूर्णिमा पर्व को योग से जोड़ते हुए विद्यार्थियों को गुरु शिष्य संबंधों का महत्व बताया गया संस्कृत शिक्षक अनिल आर्य द्वारा दयानंद सरस्वती विवेकानंद आदि महापुरुषों के उदाहरणों के माध्यम से विद्यार्थियों को प्राचीन परंपरा से जुड़ने की सीख दी गई छात्रा यशस्वी दुबे ने गुरु की तुलना ब्रह्मा विष्णु महेश से करते हुए गुरु शिष्य परंपरा का महत्व रेखांकित किया अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ नीलू दुबे ने उद्दालक का उदाहरण देते हुए गुरु शिष्य परंपरा का लगातार निर्वहन करने का आवाहन विद्यार्थियों से किया कार्यक्रम का संचालन प्रांजल रंजन अवस्थी ने किया और आभार प्रदर्शन लक्ष्मी पाटीदार ने किया विशेष सहयोग श्वेता काकडे एवं प्रतीक जोशी का रहा कार्यक्रम में डॉक्टर फैज अहमद जिलानी योगेश राठौर प्रदीप भाटी दीपेश अजमेरा विकास मोहने भारती जायसवाल माया चौहान सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे
0 Comments