ग्राम देहरिया साहू में मालवीय समाज धर्मशाला निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन
देवास। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर ग्राम देहरिया साहू में विष्णु नगर में मालवीय समाज धर्मशाला निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया। संस्था शांति स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन के संचालक विजेंद्र खरसोदिया ने बताया कि धर्मशाला निर्माण हेतु विधायक मनोज चौधरी द्वारा 300000 का अनुदान राशि समाज जनों को प्रदान की गई। वहीं वृद्धजनों व युवाओं द्वारा सहयोग राशि एकत्रित कर इस धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हाटपिपलिया विधायक मनोज चौधरी, जनपद बागली के उपाध्यक्ष रामेश्वर गुर्जर , ग्रामीण मंडल अध्यक्ष देवकरण पाटीदार, जितेंद्र पाटीदार उप सरपंच, कैलाश रैकवार सचिव ग्राम पंचायत ,महेंद्र यादव पूर्व मंडी अध्यक्ष हाटपीपल्या ,भोजराम जाट वरिष्ठ नेता भाजपा , देवनारायण गोठी पूर्व सरपंच , रूपचंद सूरिया ,त्रिलोक पाटीदार ,आशीष नेता आदि के आतिथ्य में भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथियों का स्वागत समाज की बालिकाओं द्वारा तिलक लगाकर एवं पुष्प वर्षा के साथ में किया गया। स्वागत बेला में समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा स्वागत पुष्प मालाओं एवं दुपट्टों के साथ किया गया। कार्यक्रम में बद्रीलाल खरसौदिया, सिद्धनाथ खरसोदिया, अंबाराम खरसोदिया ,मांगीलाल ,परमानंद सोलंकी ,बलराम मालवीय, राधेश्याम मालवीय, गोपाल खतेरिया व अन्य समाज जन उपस्थित थे।
0 Comments