विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर फोटोग्राफर एवं आर्टिस्ट स्वर्गीय गणपतराव पवार साहब का नमन कार्यक्रम
देवास: शासकीय नूतन उमावि देवास में विश्व फोटोग्राफी दिवस पर स्व गणपत राव पवार के नमन कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य वक्ता राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षाविद श्री राजकुमार जी चंदन एवम विशेष अतिथि नगर पालिका निगम देवास के सभापति श्री रवि जैन एवं फाउंडर मेंबर फोटोग्राफ संगठन देवास उपस्थित रहे l
विशेष अतिथियों का स्वागत तुलसी का पौधा एवं श्रीफल से किया गया l कार्यक्रम के प्रारंभ में पवार साहब के पोते श्री अमित राव पवार ने स्वर्गीय गणपतराव पवार के कार्यों का उल्लेख कियाl
इस अवसर पर मुख्य वक्ता ने अपने उद्बोधन में फोटोग्राफी पर प्रकाश डालते हुए कहां की दुनिया में छायांकन की कला का विकास नहीं हुआ होता तो दुनिया रंगहीन होती l विशेष अतिथि श्री रवि जैन ने कहा कि इस वर्ष गणेश उत्सव कार्यक्रम सिद्धिविनायक के पांडाल में बच्चों के लिए प्रतियोगिता आयोजित करने की बात कही l
आयोजित कार्यक्रम में फोटोग्राफर मयूर व्यास, मोहन राजपूत,जितेंद्र शर्मा अमित शर्मा का भी विशेष सम्मान किया गया l
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चे एवं स्टाफ उपस्थित रहे ,कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक अनिल पंडित ने किया एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती राजकुमारी शर्मा ने माना l
0 Comments