देवास। सुर संगीत संचार समूह देवास द्वारा सदाबहार गीतों का लाइव कार्यक्रम जाल सभागृह इन्दौर में सम्पन्न हुवा। कार्यक्रम के आयोजक और संयोजक दिनेश कुमार बावने ने बताया कि गायक कलाकार निखिता यादव भारती होलकर ,सुरेंद्र सिंह भाटिया,योगेश विंझे ,रामकुमार शर्मा ,डॉ कीर्ती चतुर्वेदी , प्रीती कुलकर्णी ,संतोष रैकवाल ,दिनेश कुमार बावने और श्वेता फड़के सभी ने एक से बढ़कर एक लाइव प्रस्तुतियों से समस्त श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ मुख्य अथिति डी .के भावसार, सुरेश भीटे, भारतेंद्र लांभाते, सुनील वर्मा, सुनील बवानिया, के.एल़ लाड द्वारा किया गया। समाज सेवा और संगीत के क्षेत्र मे विशेष योगदान के लिए सुरेश भीटे, भारतेंद्र लांभाते, सुनील वर्मा और सुनील बवानिया को और समस्त गायक कलकारों संगीतकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्वेता फड़के ,संगीत सयोंजन हेमेंद्र महावर, की बोर्ड़ पर दीपेश जैन द्वारा किया गया। भारी वर्षा होने के बाद भी श्रोताओं की उपस्थिति बड़ी मात्रा में रहीं।


0 Comments