Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

टीकाकरण में बढ़ चढक़र हिस्सा ले और जन-जन में जागरूकता अभियान फैलाए- डॉ. मोदी- ,,सुरक्षित मातृत्व और बेहतरीन स्वस्थ जीवन का आधार है

टीकाकरण में बढ़ चढक़र हिस्सा ले और जन-जन में  जागरूकता अभियान फैलाए- डॉ. मोदी
- सुरक्षित मातृत्व और बेहतरीन स्वस्थ जीवन का आधार है
देवास।
 ग्राम पंचायत बालोदा में जी.डी. फाउंडेशन की प्रदेश इकाई द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता पखवाड़ा आयोजन अंतर्गत ग्रामीणों में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त आयोजन स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत, अधिकारी डॉ. इक़बाल मोदी व उनकी पूरी टीम उपस्थित थी। जी.डी फाउंडेशन के लिए निस्वार्थ भाव से श्रमदान देने वाले, स्वास्थ्य विभाग के बेहतरीन व्यक्तित्व, समाजसेवी  और समस्त व्यक्तियों ने फाउंडेशन के पदाधिकारियों के साथ पर्यावरण प्रेमी समाजसेवियों ने मिलजुल कर कच्ची बस्तियों से लेकर समस्त घर-घर जाकर, नशा छोड़ो बेहतर जीवन जियो, समस्त भारत को नशा मुक्त बनाओ, ड्रग्स से दूर रहे, जल संरक्षण को लेकर, वृक्ष हमारा जीवन है आदि के बारे में बच्चों को बताया गया। हम सबको अपने हाथों को कैसे धोना चाहिए, दूध क्यों जरूरी है, एचआईवी एड्स से बचने के उपाय, एनीमिया जैसे बीमारी के लडऩे के उपाय, गर्भावस्था में सुरक्षित मातृत्व के लिए उपाय, खानपान का दिशानिर्देश पुष्टाहार, सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में माइकिंग द्वारा जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण करवाने हेतु, बाल विवाह पर रोकथाम, घरेलू हिंसा जैसे हम विषयों पर जागरूकता अभियान के साथ-साथ मेकिंग द्वारा भी अपील की जा रही है। विस्तार पूर्वक लोगों को समझा कर जन जागरूकता अभियान वृहत पैमाने पर फैलाया जाकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। सभी स्कूलों में टीकाकरण करवाने, नशे से दूर रहने के लिए सभी लोगों को शपथ दिलवाई गई। इस जन जागरूकता अभियान में जी.डी.फाउंडेशन मध्य प्रदेश अध्यक्ष मकसूद शाह, उपाध्यक्ष साधना प्रजापति, प्रदेश सचिव राहुल जाट, अज़ीम देवासी, मीना फानी सहित समाजसेवी जागरूकता अभियान में अपने-अपने माध्यम से प्रचार प्रसार में सहयोग स्वरूप अपना बहुमूल्य श्रमदान दिया। संस्था की प्रदेश उपाध्यक्ष साधना प्रजापति और डॉ. इक़बाल मोदी ने मिलकर ग्रामीणों एवं सभी समाजसेवी वर्गों का धन्यवाद ज्ञापन किया। प्रदेशाध्यक्ष शाह और सचिव जाट ने कहा कि संस्था निश्चित पूरे मध्यप्रदेश में इस तरह के आयोजन को अपनी समस्त इकाई के द्वारा कर रही है और आगे भी अन्य बहुत से विषयों को लेकर जन जागरूकता अभियान को जन जन तक पहुंचाने की योजना है। समाज को एक नई दशा और दिशा देने में प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ, समस्त मीडिया कर्मी का भी बेहतरीन योगदान होता है।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...