Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

मेजर ध्यानचंद की स्मृति में क्रॉस कंट्री दौड़ संपन्न

मेजर ध्यानचंद की स्मृति में क्रॉस कंट्री दौड़ संपन्न
 देवास। प्रगति एथलेटिक क्लब एवं देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में मेजर ध्यानचंद की स्मृति में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष मनोज राजानी, देवास जिला एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मदनलाल कहार, मनीष सोलंकी, विश्वकर्मा हायर सेकेंडरी स्कूल की संचालिका कल्पना नाग, सी एम राइस  स्कूल के प्राचार्य देवेंद्र बंसल, जिला खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी हेमंत सुबीर, पार्षद अनुपम टोपो आदि के आतिथ्य में संपन्न हुआ। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत अनिल श्रीवास्तव, पंकज वर्मा, राजीव श्रीवास्तव, सुनील वर्मा, जितेंद्र गोस्वामी, हेमंत गोयल, भरत विश्वकर्मा, सत्येंद्र राजपूत सी ए आदि ने किया। मुख्य अतिथि दुर्गेश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रगति क्लब पिछले 33 वर्षों से खेल दिवस मानता आ रहा है और कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को तराशने का काम प्रगति क्लब ने किया है। संस्था को दो एकलव्य अवार्ड एवं एक विक्रम अवार्ड भी मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रदत किया गया है। उन्होंने संस्था की तारीफ करते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। मनोज राजानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रगति क्लब समय-समय पर ऐसे कई आयोजन करता रहता है जिससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़े और वे खेल के प्रति जागरूक होकर शहर एवं देश का नाम रोशन कर सके।  प्रतियोगिता में ओपन आयु वर्ग में प्रथम राजू यादव, द्वितीय राजकुमार बगड़िया, तृतीय मयंक तमोद रहे। महिला वर्ग में प्रथम तनु गवटिया, द्वितीय लक्ष्मी पर्वत, तृतीय अनीता वसुनिया रही। बालक वर्ग में प्रथम विश्वास परमार, द्वितीय राजदीप मालवीय, तृतीय नितिन वर्मा, बालिका वर्ग में प्रथम खुशबू प्रजापति, द्वितीय रूपाली मालवीय, तृतीय सोनम बाकलीवाल। छोटे बच्चों में प्रथम कृष्ण चौहान, द्वितीय कृष्णा प्रजापत, तृतीय श्रेणी गोयल। बालिका में प्रथम अनुष्का जैन, द्वितीय तन्वी, तृतीय मुस्कान राजपूत रही। सभी विजेता खिलाड़ियों को नगद राशि के साथ मेडल प्रदान किए गए। नगद राशि क्रमशः प्रथम 1000, द्वितीय 700 एवं तृतीय  500 सभी आयु वर्गों के लिए रखी गई थी। कार्यक्रम का संचालन पंकज वर्मा ने किया एवं आभार मदन लाल कहार ने माना।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...