देवास विधायक राजमाता श्रीमंत गायत्री राजे जी पवार की अनूठी पहल
देवास। विकास की नायिका एवं अपने कुशल नेतृत्व के कारण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की लाडली बहन देवास विधायक गायत्री राजे पवार के नेतृत्व में अब तक 51000 लाडली बहनाएं योजना की लाभार्थी है। जिसके अंतर्गत महिलाओं को 1000 प्रति माह देकर जहां शिवराज सरकार ने उनको आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाया है। जिला उपाध्यक्ष मोनिका शर्मा ने बताया कि महिला मोर्चा की जिला एवं मंडल पदाधिकारी बहने जब घर-घर संपर्क के दौरान महिलाओं से मिली तो उनका यह अनुभव सामने आया कि आज तक हमारे बारे में इतना किसी ने नहीं सोचा उन्हें अपने भाई पर विश्वास है की आगे भी वो इस रिश्ते को निभाएंगे। इस योजना से खुश होकर उन्होंने अपने भाई को भेंट स्वरूप राखिया एवं कई शुभकामना संदेश दिए साथ ही राजमाता के विकास कार्यों के लिए उन्हें भी धन्यवाद प्रेषित किया जा रहा है। अभी तक हजारों की संख्या में राखिया एकत्र की जा चुकी है। इस योजना के माध्यम से प्रत्येक बहन से जुड़कर उनकी भावनाओं को जाना, जिसमें सभी वर्ग की, धर्म की बहनों का पूरा समर्थन मिल रहा है।
0 Comments