रोटरी क्लब देवास द्वारा साइबर सिक्युरिटी पर व्याख्यान संपन्न
देवास। फाइनेंशियल लिट्रेसी के अंतर्गत रोटरी क्लब देवास एवं सेंट मेरीज़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल देवास एलुमनाई द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए साइबर सिक्योरिटी पर व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में एलुमनाई अध्यक्ष एवं रोटेरियन सुधीर पंडित ने संबोधित किया। रोटरी क्लब अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने वर्तमान परिदृश्य में फाइनेंशियल लिट्रेसी के महत्व को प्रतिपादित किया। पूर्व सहायक मंडलाध्यक्ष नवीन नाहर ने शिक्षा के साथ ज्ञान अर्जित किए जाने का महत्व समझाया। वरिष्ठ रोटेरियन अमरजीत सिंह खनूजा ने कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। व्याख्यान के रिसोर्स पर्सन रोटेरियन संदीप भटनागर ने बैंकिंग सेक्टर के विभिन्न तकनीकी पहलुओं को विस्तार से समझाते हुए संभावित साइबर धोखाधड़ी के प्रयासों और उनसे बचने के उपायों से विद्यार्थियों को परिचित करवाया। प्रश्न मंच के माध्यम से उनकी शंकाओं और जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में स्कूल प्राचार्य सिस्टर निशा एवं स्कूल स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। आभार प्रदर्शन रोटेरियन अभिषेक लाठी द्वारा किया गया।
0 Comments