Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

मिच्छामि दुक्कडम कहकर एक दूसरे से क्षमा याचना कीमंदिर का वार्षिक द्वार उद्घाटन हुआ संपन्न24 सितम्बर को निकलेगी भव्य रथ यात्रा

मिच्छामि दुक्कडम कहकर एक दूसरे से क्षमा याचना की
मंदिर का वार्षिक द्वार उद्घाटन हुआ संपन्न
24 सितम्बर को निकलेगी भव्य रथ यात्रा  
देवास। श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर तुकोगंज रोड पर 8 दिवसीय पर्यूषण महापर्व की सानंद पूर्णाहूति हुई। जैन समाज के समाजजनों ने एक दूसरे से मिच्छामि दुक्कडम कहकर विगत वर्ष में मन वचन काया से हुई गलतियो के लिये क्षमा मांगी। नियुष भाई मेहता, कैवन भाई सलोत एवं सकलश्री संघ के सानिध्य में सुबह 7 बजे मंदिर के वार्षिक द्वार उद्घाटन का भव्य आयोजन हुआ। जिसका लाभ मांगीलाल छगनीराम जैन  मैनाश्री परिवार ने प्राप्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन, महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे।
आगामी कार्यक्रम
आगामी कार्यक्रम के अंतर्गत 24 सितम्बर रविवार को श्री संघ की नवकारशी पश्चात सुबह 8.30 बजे वार्षिक रथ यात्रा निकाली जाएगी। तत्पश्चात मंदिर व्यवस्था संबंधित वार्षिक बोलिया एवं साधर्मिक भक्ति का आयोजन होगा।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...