देवास। नूरमहल जिला जालंधर पंजाब में छिंज कमेटी द्वारा आयोजित 16 सितम्बर 2023 के विशाल दंगल आयोजन में कुश्ती प्रेमी लियाकत हुसैन मिलन को नूरमहल की विशेष ट्राफी भेट कर कमेटी के चेयरमैन सुभाषचन्द्र सेखडी एवं सुरेन्द्र कुमार शर्मा की उपस्थिति में प्रधान प्रमोद सेखडी एवं अन्य पदाधिकारी सदस्यों ने सम्मानित किया। लियाकत हुसैन मिलन ने देश की कुश्ती खैल को बढ़ावा देने के मुख्य उद्देश्य से कुश्ती क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजन के पदक विजेता पहलवानों के जीवन परिचय, दंगल आयोजन के अमुख लेख, लिखकर अपना अहम योगदान दिये जाने पर यह सम्मान दिया गया। मिलन के सम्मानित होने पर इष्ट मित्रों ने बधाई दी है और नूरमहल छिंज कमेटी का आभार व्यक्त किया।
0 Comments