10 एमपी बटालियन एनसीसी का एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर का समापन
देवास। 10 एमपी बटालियन एनसीसी उज्जैन द्वारा एमआईटी कॉलेज मे आयोजित 12 दिवसीय एक भारत श्रेष्ठ भारत कैंप का समापन हुआ। दिनांक 4 अक्टूबर से प्रारंभ हुई शिविर में मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के अलावा उत्तर पूर्वी राज्य तथा पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम के विभिन्न छात्र सैनिकों ने शिविर में सहभागिता कर रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ कैंप का समापन हुआ। शिविर समापन समारोह में अपने संबोधन में कर्नल ज्ञान प्रकाश चौधरी ने सभी कैडेट्स को जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर लगातार लक्ष्य के प्रति आगे बढ़ाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जीवन में हमें हमेशा अच्छे विचारों को आत्मसात करना चाहिए तथा बुरे विचारों से दूर रहना चाहिए। जीवन में सफलता एक दिन में प्राप्त नहीं होती इसके लिए लगातार मेहनत करना चाहिए। इस अवसर पर सूबेदार मेजर नेतर सिंह, कैंप एज्युटेंट प्रमीत बधेका, लेफ्टिनेंट चंद्रशेखर शर्मा, लेफ्टिनेंट संजय गाडगे, एमआईटी के एनसीसी अधिकारी सौरभ मिश्रा, आरती बकोरे, निवेदिता ठाकुर, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार निर्मल सिंह, सूबेदार गुरतेज सिंह, सूबेदार बलविंदर सिंह, सूबेदार हीरा सिंह, सूबेदार लखबीर सिंह तथा समस्त एसोसिएट एनसीसी अधिकारी एवं पी आई स्टाफ तथा कैडेट उपस्थित रहे।
0 Comments