ग्राम सुतार खेड़ा में टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया
देवास। उप स्वास्थ्य केंद्र केलोद के अंतर्गत ग्राम सुतार खेड़ा में टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया । गर्भवती माताओं तथा शिशुओं का टीकाकरण सिस्टर कामिनी मथानिया ने किया । सेक्टर सुपरवाइजर डॉ.इकबाल मोदी ने एस एस एप के जरिए मोनिटरिंग की । इस मौके पर आशा पर्यवेक्षक उषा पांचाल, आशा कार्यकर्ता तथा सी एच ओ लीना चौरिसिया मौजूद रही ।
0 Comments