श्री दत्त उपासना समिति ने दत्त मन्दिर में दी भजनों की प्रस्तुति
देवास। श्री दत्त उपासना समिति द्वारा बांगर स्थित दत्त मंदिर में भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। दत्त जयन्ती सप्ताह के उपलक्ष्य में चल रहे समारोह अंतर्गत देवास के उपासना भजन समिति की प्रसिद्ध गायिका श्रीमती गीता दान्डेकर, श्रीमती अनीता तिलक ने सुमधुर भजन प्रस्तुत किए। तबला प्रस्तुति प्रसिद्ध भालचन्दर एवं राजु, मारवाड़ी, शरद दरकार के साथ आशीष राऊत ने सहयोगी रहे। कार्यक्रम समाप्ति पर पादुका मन्दिर संचालक श्री दत्तात्रेय कुलकर्णी ने सहपत्नी आभार मानते हुए सभी कलाकारों को दत्तात्रेय का फोटो फ्रेम भेंट किया।
0 Comments