देवास। विश्वव्यापी समाज सेवी संस्था रोटरी अंतर्राष्ट्रीय के रोटरी क्लब देवास द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र रोग परिक्षण शिविर शनिवार को लगाया गया जिसमें 19 लोगों का चयन हुआ। जिनको निशुल्क मोतियाबिन्द आपरेशन के लिए बस की व्यवस्था कर उन्हे इंदौर रवाना किया जाएगा । क्लब के अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने बताया की शिविर सुबह नो बजे सिटी डेंटल क्लिनिक आदर्श नगर मे प्रारम्भ हुआ जिसमें देवास शहर व आसपास के क्षेत्रों से 80 से ज्यादा लोगों का परीक्षण किया गया जिसमे 19 मरीजों में मोतियाबिन्द की पुष्टि हुई। चयनित मरीजों को इंदौर संकरा आई हास्पीटल रवाना किया जाएगा, जिनका निशुल्क मोतियाबिन्द आपरेशन सोमवार को किया जायेगा। रोटरी क्लब के माध्यम से पिछले 2 वर्षों में 640 से ज्यादा लोगों मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन कराए जा चुके हैं। इस शिविर में रोटरी क्लब के इवेंट चेयरमैन हाजी अजीज कुरैशी, रोटेरियन पीएन तिवारी, रोटेरियन जीएस चंदेल, डॉ जितेंद्र कुशवाह , रोटेरियन सायरा कुरैशी,डॉ उस्मान व डॉक्टर तंजिला कुरैशी उपस्थित रहे।
0 Comments