Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

हाई स्कूल विषय संस्कृत का प्रश्न पत्र जिले के समस्त 97 परीक्षा केन्द्रों पर निर्विघ्न रूप तथा शांतिपूर्वक संम्पन हुआ।

हाई स्कूल विषय संस्कृत का प्रश्न पत्र जिले के समस्त 97 परीक्षा केन्द्रों पर निर्विघ्न रूप तथा शांतिपूर्वक संम्पन हुआ।
देवास: माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र.भोपाल द्वारा संचालित वर्ष 2024 की हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी परीक्षा दिनांक 05.02.2024 से प्रारंभ हो गई है परीक्षाओं के लिये जिले में 103 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये है समस्त परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्राध्यक्ष व सहायक केन्द्राध्यक्षों तथा कार्य सुविधा हेतु स्थानीय स्तर पर एक अतिरिक्त सहायक केन्द्राध्यक्ष भी नियुक्त किया गया है
शासन निर्देशानुसार इस वर्ष नवीन व्यवस्था अनुसार प्रत्येक परीक्षा दिवस पर थाने से प्रश्न पत्र निकालने एवं संबंधित परीक्षा केन्द्रो तक केन्द्राध्यक्ष / सहायक केन्द्राध्यक्ष के साथ सुरक्षित पहुंचाने एवं परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटे पश्चात उपस्थित रहने हेतु कलेक्टर के निर्देशन में प्रत्येक केन्द्र पर कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त किये गये है
जिले के 10 संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर कलेक्टर द्वारा प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है
आज दिनाक 09.02.2024 को हाई स्कूल विषय संस्कृत का प्रश्न पत्र जिले के समस्त 97 परीक्षा केन्द्रों पर निर्विघ्न रूप तथा शांतिपूर्वक संम्पन हुआ। किसी भी केन्द्र पर कोई अप्रिय घटना घटित नही हुई ना ही किसी केन्द्र पर नकल प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।
कुल दर्ज परीक्षार्थियों की संख्या 25127 उपस्थित 24456 एवं 671 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...