देवास। सनातन धर्म की परंपरा अनुसार होलाष्टक से प्रारंभ हुए रंग गुलाल के उत्सव मे भगवान श्री कृष्ण के साथ होली खेलने के लिए उमंग ग्रुप देवास की सखियों ने फाग उत्सव मनाया। सभी सखियों ने रंग गुलाल व फूलों से कृष्ण भजनों की ताल पर नृत्य का आनंद लिया। उक्त कार्यक्रम में डिंपल ललित सोनी, वंदना निंबालकर, सपना रघुवंशी, कोमल गुर्जर, रीना शाह, रीना चौधरी, ऐश्वर्या गुप्ता, पूजा जैन, पुष्पा राजपूत, शकुंतला सोनी, मोनिका राणा, कल्पना सिंह, अनीता मंत्री, नम्रता कसेरा, ममता अग्रवाल एवं विनीत गौतम ने आनंद और उत्साह से भाग लिया।
0 Comments