मोहम्मदी मस्जिद आनंद नगर मे हजरत अली की याद में फतेहा
देवास। मोहम्मदी मस्जिद आनंद नगर मे सवा लाख बार कल्म ए तय्यब का विर्द किया गया। शहर क़ाज़ी सीनियर मौलाना इरफ़ान अहमद अशरफी सा. इस खुशनुमा मौके पर मध्य प्रदेश की मरकज़ी रूहानी शख्सियत इल्मो अदब जानशीने हुज़ूर सरकारे बुरहानपुर हज़रत अल्लामा बाक़ी बाबा अशरफी साहब बुरहानपुर के साथ शहर क़ाज़ी सांवेर सलामुद्दीन सा., पीरे तरीकत सूफ़ी मुख्तार अशरफ, पीरे तरीकत डॉ. कुमैल अशरफ, पीरे तरीकत जमाल अशरफ अशरफी बाबा खजराना की मौजूदगी में क़ुराने मजीद सही से पढ़ने की सनद कारी ए क़ुरान होने पर शहर क़ाज़ी सांवेर के फरजंद बेटे क़ाज़ी अयान और अशरफी बाबा के बेटे कारी शादाब अशरफी, कारी जहांगीर अशरफी का स्वागत शहर क़ाज़ी अशरफी और हज़रत बाक़ी बाबा सा. के हाथो हुवा। और सभी महमानो का स्वागत सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष इदरीस गोरी अशरफी सईद खान अशरफी, बब्बू खान सा. अब्दुल लतीफ अशरफी (भल्ला जी) और डॉ. तोसीफ सा. ने किया कार्यक्रम का संचालन ऑल इंडिया उलमा मशाइख बोर्ड यूथ विंग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष क़ाज़ी नोमान अहमद अशरफी सा. ने किया सलातो सलाम और दुआ के बाद सभी ने लंगर ए मौला ए कायनात का लाभ लिया। आभार जावेद शेख ने माना।
0 Comments