देवास आदेश्वर मंदिर बड़ा बाजार में धूमधाम से मनाया गया फागण फेरी महोत्सव
देवास। आज के दिन गुजरात पालीताणा तीर्थ में फागण फेरी का बहुत बड़ा महोत्सव मनाया जाता है। वहां लाखों की संख्या में लोग एकत्रित होकर छह कोस की यात्रा करते हैं। यह यात्रा करीब 27 किलोमीटर की होती है। उसी की तर्ज पर देवास में श्री आदेश्वर मंदिर बड़ा बाजार में आज फागण फेरी की भाव यात्रा का उत्सव मनाया गया। जिसमें सभी भक्तजनों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। मंदिरजी में सुंदर जय तलेटी की मनभावन रचना की गई। उसके आगे सभी भक्तजनों ने बहुत भाव से भक्ति आराधना की,सभी ने फल नैवेद्य गीत गान द्वारा अपने-अपने भाव प्रकट किये। फागण फेरी की भाव यात्रा के बाद सभी ने आदेश्वर दादा के दर्शन करें। इस उत्सव में विभिन्न प्रकार के स्वल्पाहार के स्टॉल का आयोजन किया गया। स्टॉल के लाभार्थी श्री आदेश्वर महिला मंडल, डॉक्टर मनीषा बहन प्रमोद कुमार बाफना, श्रीमती वंदना बहन एवं रेखा बहन बागरेचा, श्रीमती उज्ज्वला बहन चंद्रशेखर जैन, मनोरमा बहन चोपड़ा,प्रेम कुमार यश हार्दिक बागरेचा,नितेश कुमार जितेश कुमार कोठारी रहे। श्री आदेश्वर ट्रस्ट मंडल ने अंत में सभी का आभार माना ।
0 Comments