Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

देवास जिले में 10 वीं का परीक्षा परिणाम 59.99 प्रतिशत तथा 12वीं का परीक्षा परिणाम 60.53 प्रतिशत रहा,,,

देवास जिले में 10 वीं का परीक्षा परिणाम 59.99 प्रतिशत तथा 12वीं का परीक्षा परिणाम 60.53 प्रतिशत रहा,,,
जिले की छात्रा भव्‍या राठी ने कक्षा 12वीं में वाणिज्‍य संकाय में प्रदेश में नौंवा, जीव विज्ञान संकाय में प्रदेश में तनीम बुशरा मंसुरी ने सातवां, अक्‍सा खान ने आठवां, शानू शर्मा ने दसवां स्‍थान प्राप्‍त किया,,,
कक्षा 10 वीं की छात्रा जोबिया शेख प्रदेश में दसवां स्‍थान प्राप्‍त किया

      देवास : माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित किए गए। देवास जिले में 10वीं का परीक्षा परिणाम 59.99 प्रतिशत तथा 12वीं का परीक्षा परिणाम 60.53 प्रतिशत रहा।

     देवास जिले में कक्षा 10वीं में 21 हजार 779 विद्यार्थी शामिल हुए। जिसमें 13 हजार 065 विद्यार्थी उत्‍तीर्ण हुए। देवास जिले में कक्षा 12वीं में 16 हजार 831 विद्यार्थी शामिल हुए। जिसमें 10 हजार 187 विद्यार्थी उत्‍तीर्ण हुए।

     उत्‍कृष्‍ट विद्यालय देवास की 10वीं की छात्रा जोबिया शेख ने 500 में से 485 अंक प्राप्‍त कर प्रदेश में दसवां स्‍थान प्राप्‍त किया है। हाईस्‍कूल परीक्षा की दिव्‍यांग प्राविण्‍य सूची में पराग मेमोरियल कांवेन्‍ट स्‍कूल सतवास की छात्रा सानिया राठौर ने 500 में से 449 अंक प्राप्‍त कर प्रदेश में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया है।

     कक्षा 12वीं में श्री विद्यासागर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खातेगांव की छात्रा भव्‍या राठी ने वाणिज्‍य संकाय में 500 में से 475 अंक प्राप्‍त कर प्रदेश में नौंवा स्‍थान प्राप्‍त किये है। किंडर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवास की छात्रा तनीम बुशरा मंसुरी ने जीव विज्ञान संकाय में 500 में से 481 अंक प्राप्‍त कर प्रदेश में सातवां स्‍थान प्राप्‍त किये है। उत्‍कृष्‍ट विद्यालय देवास की छात्रा अक्‍सा खान ने जीव विज्ञान संकाय में 500 में से 480 अंक प्राप्‍त कर प्रदेश में आठवां स्‍थान प्राप्‍त किये है। जी.एल.टी हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूल की छात्रा शानू शर्मा ने जीव विज्ञान संकाय में 500 में से 478 अंक प्राप्‍त कर प्रदेश में दसवां स्‍थान प्राप्‍त किया है।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...