देवास। इनोवेटिव पब्लिक स्कूल देवास का कक्षा बारहवीं, दसवीं , आठवीं एवं पाँचवी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। संस्था के प्राचार्य सय्यद मकसूद अली ने बताया कि कक्षा बारहवीं में 66 विद्यार्थियों में से 53 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी ,कक्षा दसवीं में 62 विद्यार्थियों में से 35 विद्यार्थी , कक्षा आठवीं में 55 विद्यार्थियों में से 53 विद्यार्थी , कक्षा पाँचवी में 76 विद्यार्थियों में से 70 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में में उत्तीर्ण हुए । विद्यालय की कक्षा बारहवीं की छात्रा फातिमा अहमद ने 94 प्रतिशत अंक, कक्षा दसवीं की छात्रा नम्रता तिवारी ने 91 प्रतिशत अंक, कक्षा आठवीं की छात्रा आयशा शैख ने 95.3 प्रतिशत अंक, कक्षा पाँचवी की छात्रा मिस्कत खान ने 92.7 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही कक्षा बारहवीं में जैनब शेख 93.8 प्रतिशत, शायान अहमद 91.8 प्रतिशत, इंशरा शेख 90.2 प्रतिशत, जोया खान 89.8 प्रतिशत, आफरीन शेख 88.4 प्रतिशत, फरदीन पटेल 85.8 प्रतिशत ,खतीजा पटेल 85 प्रतिशत, गुलफ्शा शेख 84.2प्रतिशत, अलीना शेख 83.4 प्रतिशत,फाजिला शेख 82 प्रतिशत,अंक प्राप्त किए। कक्षा दसवीं में मुस्कान शेख 89.4 प्रतिशत, अजमत शेख 89 प्रतिशत, वरदान सिंह 86 प्रतिशत, मिर्जा अयन बैग 82.8 प्रतिशत, अतिका शेख 82 प्रतिशत, रिजवान अली 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। कक्षा आठवीं में ऐमन अंसारी 93.1 प्रतिशत, अदीबा शैख 92 प्रतिशत, इंशरा मंसूरी 90.3 प्रतिशत, यूशरा अली 89 प्रतिशत, सिमरन शेख 88.3 प्रतिशत, सारा खान 88 प्रतिशत, जिया खान 88 प्रतिशत, जैनब सय्यद 87.5 प्रतिशत,जोयन शाह 87प्रतिशत, विश्वास माते 86 प्रतिशत, यज्ञ नेरनिया 86 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। कक्षा पाँचवी में यशिका लोखंडे 89.5 प्रतिशत, मेहरीन शेख 88.5 प्रतिशत, सुबहाना खाना 87.5 प्रतिशत, तैबा शैख 86.5 प्रतिशत, मो.अली खान 85.5 प्रतिशत, वैदिक मुजाल्दा 85.5 प्रतिशत, साक्षी प्रजापति 83 प्रतिशत, अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय की कक्षा बारहवीं में 4 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक, एवं 5 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक कक्षा दसवीं में 4 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक, एवं 4 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। कक्षा आठवीं में 4 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक, एवं 8 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। कक्षा पांचवी में 7 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक, एवं 8 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव मिर्जा मुशाहिद बैग,रामेश्वर पटेल सर,आदिल पठान सर ,चंद्रपाल सिंह सोलंकी ,संजय देवल , साजिद खान , मिर्जा मुशब्बिर बैग , सय्यद सदाकत अली एवं समस्त स्टाफ ने बधाई प्रेषित की ।
0 Comments