Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

मोहर्रम पर निकलने वाले अखाड़े में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का तीनबत्ती चोराहा पर होगा सम्मान

मोहर्रम पर निकलने वाले अखाड़े में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों का तीनबत्ती चोराहा पर होगा सम्मान
देवास। शहर में मोहर्रम की 7 तारीख 14 जुलाई की रात्रि में निकलने वाले समस्त अखाड़े के जुलूस का प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मोहर्रम कमेटी एवं तीन बत्ती युवा ग्रुप द्वारा तीन बत्ती चौराहा मंच पर देवास शहर सीनियर चीफ काजी इरफान अहमद अशरफी एवं काजी नोमान अहमद अशरफी की उपस्थिति में मोहर्रम कमेटी के सदर एवं तीन बत्ती युवा ग्रुप द्वारा हाजी लियाकत हुसैन मिलन के नेतृत्व में अखाड़े में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को तथा अखाड़े के उस्ताद खलीफा का साफा बांधकर,विशेष ट्राफी भेट कर सम्मानित किया जाएगा। देवास शहर मोहर्रम कमेटी के सदर हाजी लियाकत हुसैन मिलन, सेक्रेटरी तनवीर  शेख एडवोकेट, उपाध्यक्ष नईम शेख एडवोकेट, जनरल सेक्रेटरी शकील खान पत्रकार, कासीम शेख मिलन ने मोहर्रम पर निकलने वाले अखाड़े के सभी उस्ताद एवं खलीफाओं से अपील की है कि वह अपने-अपने  क्षेत्र के अखाड़े शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से निकले। अखाड़े में आग,व ट्युबलाइट जोखिम वाले प्रदर्शन कताई न करें, अखाडे में अखाड़े से सम्बंधित कलाबाजी और करतब का ही प्रदर्शन दिखाएं, लाउडस्पीकर पर सिर्फ इमाम हुसैन की सहादत वाली केसेट बजाएं, अखाड़े के जुलूस में शामिल अपने-अपने अखाड़े से 10 -10,वॉलेंटियर को पहचान पत्र बेजेस लगाएं, वालेंटियर कोअपने अपने क्षेत्र के निकलने वाले जुलूस की जिम्मेदारी सोपे, जो जुलूस पर निगरानी करेंगे, मोहर्रम कमेटी द्वारा देवास शहर में आयोजित 10 दिवसीय  कार्यक्रम आयोजन की सुरक्षा एवं व्यवस्था को लेकर  देवास जिला प्रशासन को अवगत कराया गया है एवं आयुक्त नगर पालिका निगम से निवेदन किया है देवास शहर के समस्त पंचायत की चौकी, इमामबाड़े मे रखे गए ताजिया के आसपास सुबह शाम विशेष साफ सफाई कराई जाएं,वही आसपास गड्डे हो तो वहां पेंच वर्क कराया जाएं तथा विघुत पोल की जहां लाइट बंद पड़ी हुई है चालु कराईं जाए तथा 17 जुलाई की रात्रि एवं 19 जुलाई की रात्रि को कालुखेडी तालाब पर ताजिया ठंडे करने की जगह विशेष तौर पर तैराक लगाएं जाएं एवं नाव की व्यवस्था करवाई जाए।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...