एक पौधा माँ के नाम अंतर्गत देवास पुलिस द्वारा वृहद स्तर पर पौधा रोपण किया गया
देवास: पर्यावरण संरक्षण का महाअभियान "एक पौधा माँ के नाम" पुलिस विभाग द्वारा आज दिनांक 11.07.24 गुरुवार को वृहद स्तर पर मनाया गया । पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय के निर्देशन में जिले के सभी थानों-चौकीयों सहित देवास पुलिस लाइन में किया गया वृक्षारोपण ।

मुख्य वृक्षारोपण कार्यक्रम देवास पुलिस लाइन में सुबह 10 बजे किया गया, ज्ञात रहे की प्रधानमंत्री के आह्वान पर पर्यावरण संरक्षण के लिए देशभर में वृक्षारोपण अभियान "एक पौधा माँ के नाम" शुरू किया गया है ।
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में अभियान के तहत वृक्षारोपण किया जा रहा है इसी तारतम्य में मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना के निर्देशन में दिनांक 11.07.24 को प्रदेश में पुलिस विभाग द्वारा इस अभियान के तहत पौधारोपण किया गया देवास में यह अभियान पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चलाया गया ।
जिले के सभी थाना/चौकी देवास पुलिस लाइन आदि में पौधारोपण किया गया, जहां पुलिस अधिकारी,कर्मचारियो ने पर्यावरण की रक्षा एवं माँ के प्रति कृतज्ञता जताते हुए अपने परिजनों के साथ पौधारोपण किया ।
अभियान के तहत यह कार्यक्रम देवास पुलिस लाइन में किया गया, जहां पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्जयवीर सिंह भदौरिया,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात हरनारायण बाथम,नगर पुलिस अधीक्षक दीषेश अग्रवाल सहित पुलिस स्टॉफ एवं उनके परिवारजनों ने कार्यक्रम में शामिल होकर वृक्षारोपण किया । धरती पर हरियाली बढ़ाने के इस महाअभियान को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने एवं अभियान को डिजिटली रिकॉर्ड करने हेतु प्रदेशभर में अभियान के तहत लगाए गए पौधों के साथ सेल्फी लेकर वायुदुत (अंकुर) एप पर फोटोज अपलोड की जा रही है ।
0 Comments