जनसुनवाई में आवेदकों ने कलेक्टर श्री गुप्ता को बताई अपनी समस्याएं
-------
कलेक्टर श्री गुप्ता ने जनसुनवाई में आए सभी आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के अधिकारियों को दिये निर्देश
देवास,20 अगस्त 2024 [शकील कादरी]
जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपने आवेदन कलेक्टर श्री गुप्ता के समक्ष प्रस्तुत किए। आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में एसडीएम देवास श्री बिहारी सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।
शासकीय रास्ते पर से अतिक्रमण हटवाया जाए
जनसुनवाई में ग्राम दुदवास तहसील खातेगांव के ग्रामीणजनों ने शासकीय रास्ते पर से अतिक्रमण हटाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।
पानी की निकासी का रास्ता खुलवाया जाए
जनसुनवाई में आवेदक संतोष बामनिया निवासी ग्राम सन्नौड़ तहसील देवास ने घर के सामने अन्य व्यक्ति द्वारा निर्माण सामग्री डालकर मार्ग अवरूद्ध किया, उसे हटवाने और नाली के पानी के बहाव के पुन: प्रारंभ करवाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।
बिजली बिल की राशि कम करवाई जाए
जनसुनवाई में आवेदक सुरेश पिता जगन्नाथ मालवीय निवासी देवास ने बिजली के बिल को कम कराने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।
प्रधानमंत्री आवास योजना व बीपीएल कार्ड के संबंध में दिया आवेदन
जनसुनवाई में आवेदिका सुरेखा पति संतोष सिरोंजा निवासी ग्राम लोहारपीपल्या देवास ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, बीपीएल कार्ड बनवाने और सिंगल बत्ती कनेक्शन योजना का लाभ दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।
बिजली बिल की राशि कम करवाई जाए
जनसुनवाई में आवेदक मोहन पिता परसराम निवासी देवास ने बिजली के बिल को कम कराने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये
ये आवेदन भी हुए प्राप्त
जनसुनवाई में जमीन के सीमाकंन, बिजली बिल कम कराने, नामाकंन, बंटवारा, रास्ते पर से अतिक्रमण हटाने, अतिक्रमण हटवाने, नालियों की साफ-सफाई करने सहित अन्य आवेदन पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।

0 Comments