देवास। इमाम हुसैन इमाम हसन का मर्तबा बहुत शान वाला है बहुत अजमत वाला है, असल से नसल से तक उनका किरदार बहुत बुलंदी वाला है जिसने सैयद ना इमाम हुसैन और हसन का जिक्र किया वह कामयाबी की मंजिलों पर पहुंच गया यह बात नुसरत नगर के अमन गार्डन में हुई तकरीर में सैयद अल्लामा मौलाना अमीनूल कादरी साहब ने कही उन्होंने अपनी तकरीर में सैयदना इमाम हुसैन और मखदूम अशरफ सिमनानी की जिंदगी पर बात कही।
पूर्व सभापति अंसार अहमद हाथी वालों के मार्ग दर्शन में हुए कार्यक्रम का सफल संचालन हाजी इकरार अहमद अशरफी हाथी वाले हाफिज आशिक हुसैन अशरफी ने किया इस अवसर पर रिजवान साहब,मौलाना अकबर अशरफी मुफ्ती जरीफ अहमद, मौलाना सज्जाद हाफिज मुकीम बाबा , सभी मस्जिदों के अइम्मा विशेष रूप से उपस्थित थे ।अतिथियों का स्वागत आशा पहलवान सदर हमीद भाई मैकेनिक मसूद अहमद हाथी वाले पर्षद मुस्तफा अहमद हाथी वाले, इफ्तेखार अहमद जाकिर भाई जेके इरफ़ान भाई डेरी वाले, वाले, सादिक भाई, जलाल पटेल नागदा वाहिद भाई,नौशाद भाई ने किया
0 Comments