देवास। स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ पर लायंस क्लब आफ देवास सिटी द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक -1 आलोट पायगा स्कूल, देवास मे स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस अवसर पर सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर पूजा-आराधना एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद स्कूल के विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री व कापियां का वितरण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष लायन प्रमोद गुप्ता, सचिव लायन मनोज बिंदल, लायन आरसी पालीवाल, लायन ओमप्रकाश बंसल, लायन भगवान गोयल तथा स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहे।
0 Comments