प्रथम चरण में रखा 2000 सदस्य बनाने का लक्ष्य
देवास। भारतीय जनता पार्टी देवास के वरिष्ठ दिलीप सिंह जाधव बाबा के नेतृत्व में विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी का महा सदस्यता अभियान निज निवास पर प्रारंभ किया गया। सदस्यता अभियान में बाबा जाधव मित्र मंडल के सभी सदस्यों ने शहर के आम एवं खास एवं वरिष्ठ नागरिकों को भारतीय जनता पार्टी की ऑनलाइन सदस्यता दिलवाई। प्रथम चरण में कुल 2000 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है इस अवसर पर मनीष पारीक, कीर्ति चव्हाण, अजित भल्ला, महेश मीठे, सुरेश चौधरी, बालासाहब देशमुख, धीरज साह, रजनीश द्विवेदी, गुरुचरण पहलवान, भावेश वाबले, विनोद पटेल, चेतन, जयेश, आदित्य उपाध्याय, आनंद दुबे, नरेंद्र पंडित सहित शहर के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।


0 Comments