श्री हरी सोसायटी एवं लायंस क्लब गोल्ड द्वारा एक दिवसीय निशुल्क गणेश निर्माण कार्यशाला संपन्न
देवास। हर घर में बैठे मिट्टी के गणेश के लक्ष्य के साथ एक दिवसीय निशुल्क गणेश निर्माण कार्यशाला का आयोजन सर्व श्री हरी सोसायटी एवं लायंस क्लब गोल्ड द्वारा स्वयं के श्री हरी गार्डन में किया। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों और अन्य लोगों ने माटी के गणेश जी बनाना सीखा। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष हीना राठौर द्वारा यह भी संकल्प दिलाया गया की घर-घर में गणेशजी की मिट्टी की प्रतिमा स्थापित हो और पर्यावरण संतुलित बना रहें । जिसके द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम का संचालन अभिलाषा शर्मा ने किया , प्रतिभा प्रसाद द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को गणेशजी की प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। उपस्थित जनों ने मिलकर ईको फ्रेंडली मिट्टी के गणेश जी का निर्माण किया व देश के भविष्य बच्चो को प्रकृति से जोड़ा, इस अवसर पर संस्था के सभी साथी हीना राठौर, आशा पटेल, मुस्कान राठौर, प्रतिभा प्रसाद, अभिलाषा शर्मा, शुभांगी राठौर ने सभी को गणेश चतुर्थी की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी। अंत में आभार आशा पटेल ने माना।
0 Comments