Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने ‘'किताबों से आगे’’ शीर्षक अन्तर्गत विभिन्न विषयों पर बनाए गए विडियो का शुभारम्‍भ किया

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने ‘'किताबों से आगे’’ शीर्षक अन्तर्गत विभिन्न विषयों पर बनाए गए विडियो का शुभारम्‍भ किया
------------
वीडियो न केवल विद्यार्थी हित में बल्कि आम नागरिक भी प्राप्त कर सकेंगे महत्वपूर्ण जानकारियाँ – कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता 

वित्तीय साक्षरता, करियर काउन्सिलिंग, सायबर क्राइम, गुड टच बेड टच और वन स्टाप सेंटर पर आधारित है  वीडियो
     देवास, 06 सितम्‍बर2024 [शकील कादरी] कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता ने ‘'किताबों से आगे’’ शीर्षक अन्तर्गत विभिन्न विषयों पर बनाए गए वीडियो का शुभारम्‍भ कलेक्‍टर कार्यालय में किया। इस दौरान कलेक्‍टर श्री गुप्ता ने कहा कि ये सभी वीडियो न केवल विद्यार्थी हित में है। आम लोग भी इससे महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कर सकेंगे। आज का युग जागरूकता का युग है। हमें जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में जागरूक रहना है। जागरुकता सभी के लिए आवश्यक है, बालिकाओं और महिलाओं के लिये तो अति आवश्यक है। वर्तमान में उच्च अध्ययन के लिये इतने सारे विकल्प हो गए हैं कि विद्यार्थी भ्रम हो पड़ जाते है कि वह उच्च अध्ययन के लिये कौनसा विषय ले। ऐसे में करियर काउन्‍सलिंग विषय चयन का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। इसमें विद्यार्थियों को सभी विषयों की जानकारी मिल जाती है, तब वह आसानी से विषय के बारे में स्व निर्णय ले सकते है। शुभारम्‍भ अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, परियोजना सहायक स्मिता रावल सहित अन्‍य संबंधित उपस्थित थे।

     सीईओ जिला पंचायत श्री प्रजापति ने बताया कि हम वीडियो की एक श्रृंखला का निर्माण कर रहे है। अभी तक पांच विषयों वित्तीय साक्षरता, करियर काउन्‍सलिंग, सायबर क्राइम, गुड टच बेड टच और वन स्टाप सेंटर पर वीडियो बन चुके है। इन्हें शीघ्र ही जिले के सभी माध्‍यमिक विद्यालय, हाई स्कूल और हायर सेकेण्ड्री विद्यालयों में दिखाया जाएगा। वीडियो को उत्कृष्ट विद्यालय देवास, चिमनाबाई स्कूल देवास, उ.मा.वि. सिंगावदा तथा हाई स्कूल कैलोद के छात्र-छात्राओं और स्टॉफ ने मिलकर तैयार किया है। पूर्व डाइट प्राचार्य एचएल खुशाल तथा परियोजना सहायक स्मिता रावल की वीडियो तैयार करने मे विशेष भूमिका रही है।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...