श्रीराम जवेरी मंदिर की भूमि को मुक्त करवाने के लिए जनप्रतिनिधियों एवं समाज प्रमुखों से की मुलाकात
देवास। पं. रितेश त्रिपाठी ने बताया कि श्रीराम जवेरी मंदिर की भूमि रामबाग जो कि ट्रस्टी द्वारा गलत तरीके से सांठ गांठ कर विक्रय कर दी गई है, उस भूमि को मुक्त करवाने के लिए पूर्व मंत्री दीपक जोशी केे नेतृत्व में आरएसएस कार्यालय पर कैलाश चंद्रावत, विधायक गायत्री राजे पवार, मराठा समाज के अध्यक्ष प्रमोद जाधव, विश्वहिंदू परिषद के अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल, सर्व ब्राह्मण ममाज अध्यक्ष दिनेश मिश्रा, करणीसेना के अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह गौड से मुलाकात की तथा श्रीराम जवेरी मंदिर की भूमि को मुक्त करवाने में सहयोग के लिए निवेदन पत्र सौंपा तथा 12 अक्टूबर को दशहरा पर्व पर शाम 5 बजे श्रीराम जवेरी मंदिर पर हनुमान चालीसा के पाठ का आमंत्रण दिया। सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी की अनुपस्थिति में उनके कार्यालय में निवेदन पत्र दिया गया। सभी जनप्रतिनिधि एवं समाज प्रमुखों ने कहा कि हम इस मामले में पूरा सहयोग करें। इस अवसर पर शिवनारायण हाड़ा, सिद्धार्थ माहुरकर, साधना प्रजापति संजय आचार्य, पवन चौधरी, धर्मेन्द्र कुशवाह, राहुल गार्गव, मोहित शर्मा, विक्रम वर्पे, श्यामपुरी गोस्वामी आदि उपस्थित थे।
0 Comments