बी.सी.जी. पब्लिक स्कूल में दी गई महात्मा गांधी "बापू" एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजली
देवास:बी.सी.जी. पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में दी गई महात्मा गांधी जी "बापू" एवं भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजली कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्या श्रीमती विनीता गौतम मैडम ने दोनों पुण्य आत्माओं के छायाचित्र पर माल्या अर्पण कर बीसीजी परिवार की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की ।
संगीत शिक्षक श्री मनोज ठाकुर के मार्गदर्शन में बच्चों ने गांधी जी के प्रिय भजन "वैष्णव जन तो तेने कहिए जे" गाकर सबका मन मोह लिया । तत्पश्चात विद्यार्थियों ने अपने भाषण में गांधीजी एवं शास्त्री जी के देश की आजादी में रहे योगदान की गाथा सुनाई तो कहीं बच्चों ने स्वयं गांधी जी एवं शास्त्री जी का रूप धारण किया हुआ था । इन्हीं मोहक बच्चों ने दांडी यात्रा भी निकाली।
विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती वंदना सिंह चौहान ने अपने भाषण में गांधी जी की विभिन्न गतिविधियों एवं योगदान को संक्षेप में बताते हुए एक बहुत ही सुंदर कविता सुनाई। विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल श्री आशीष सोलंकी ने गांधी जी के मूल मंत्र "सत्य एवं अहिंसा" के साथ-साथ प्रेम, कठिन परिश्रम एवं संगति के बारे में विद्यार्थियों को बताते हुए सभी को अपने जीवन में कठिन परिश्रम करते हुए सफलता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती विनीता गौतम मैडम ने आजकल के परिवेश में फैल रही कुसंगति से बचने को कहा साथ ही अपने माता-पिता, परिवारजन एवं शिक्षकों की बात मानने को कहा।
विद्यार्थियों में से आयुष सोलंकी ने गांधी जी तथा राजवीर डाबी ने लाल बहादुर शास्त्री की भूमिका निभाई वहीं वेदिका पवार ने नृत्य के माध्यम से वीर गाथा प्रस्तुत की। वही अमूल्य श्रीवास, गुंजन गोयल, सरिता जाधव, मुस्कान लोधी, मुस्कान शेख, माहिरा शेख एवं आस्था पाटीदार ने चित्र के माध्यम से आजादी की लड़ाई के दौरान विभिन्न आंदोलनों से सभी को अवगत कराया। संपूर्ण कार्यक्रम का कार्यभार विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती रिचा तिवारी एवं श्रीमती रिया पागनिस ने संभाला। कार्यक्रम का संचालन कुमारी आस्था पाटीदार एवं अमुल्य श्रीवास ने किया । आभार कुमारी माहेरा शेख के द्वारा माना गया ।
0 Comments