देवास। लायंस क्लब ऑफ देवास सिटी एवं लायंस क्लब ऑफ देवास गोल्ड द्वारा संयुक्त रूप से देवास शहर के वरिष्ठ एवं समर्पित डॉक्टर एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में लायन डॉक्टर के के धूत, लायन डॉ योगेश वालिंबे, लायन डॉक्टर आरसी शर्मा, लायन डॉक्टर प्रकाश गर्ग, लायन डॉक्टर जे.एस. यादव, लायन डॉ. एम बी अग्रवाल, डॉ सुरेश चंद्र मुंद्रा, डॉ राकेश सक्सेना, डॉ पूनम भाटिया, डॉ अनुराधा देवकर, डॉ संध्या खरे, डॉ अंजुम गजधर, डॉ नमिता ठाकुर , डॉक्टर त्रिषिता राजनी, डॉ सुलभा रानी, डॉ सुषमा अरोरा, डॉ प्रतिभा श्रीवास्तव, डॉ हर्षा तिवारी, डॉ देवेंद्र राठौर का सम्मान किया गया। इसके साथ ही वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट एसएम जैन, अशोक महाजन, मनीष राठी, राजेश सिंघी, श्रीमती प्रीति सिंघी एवं श्रीमती निधि राठी का मोतियों की माला एवं सम्मान पत्र से सम्मानित किया।
कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन लायन मनोज बिंदल एवं आभार प्रदर्शन लायन हिना राठौर द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन लायन औसाफ कुरैशी एवं सफिया कुरैशी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिव लायन भगवान गोयल, लायन तरुणा जाट, कोषाध्यक्ष लायन अनिल नागर, लायन नेहा छाबडि़या, लायन आर.सी. पालीवाल, लायन दिनेश भूतड़ा, लायन शकुंतला बलवानी, लायन लक्ष्मी राव, लायन कल्पना सिंह, लायन डॉक्टर मोनिका राणा, लायन डॉक्टर समीर नईम, लायन आशा पटेल, लायन प्रीती जोशी, लायन अनामिका अग्निहोत्री, लायन अनीता राजपूत, लायन पूजा अरोरा, लायन महेंद्र नागर, लायन आर एस सोनी, लायन प्रमोद गुप्ता, लायन ओम बंसल, लायन एस के अग्निहोत्री, लायन ज्योति सिंह, लायन सपना सिंह, लायन आराधना तिवारी, लायन अरुणा सोनी, लायन अभिलाषा शर्मा आदि उपस्थित थे।
0 Comments