दशहरा एवं कृषि कला प्रदर्शनी के अंतर्गत जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता
देवास। 88 दशहरा एवम कृषि कला प्रदर्शनी के अंतर्गत जिला स्तरीय बेडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे बेडमिंटन स्टेडियम पर संपन्न हुआ। जिसमे पुरुष डबल्स वर्ग में रोहित गुप्ता अर्जुन सिंह की जोड़ी ने रोबिन राजपाल हिमांशु कारपेंटर की जोड़ी का,े बालक सिंगल्स अंडर 15 वर्ग में संकल्प मालवीय ने अथर्व तिवारी को, बालिका सिंगल्स अंडर 15 में दिशिता बांठिया ने प्रियांशी थपलियाल को, बालक अंडर 19 में तेजस बारोड़ ने नबील कुरैशी को व बालिका सिंगल्स अंडर 19 में दिशिता बांठिया ने प्रियांशी थपलियाल को पराजित किया । महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल द्वारा विजेता-उपविजेता खिलाडि़यो को नगद ट्रॉफी व नगद पुरस्कार प्रदान किए गए। खिलाडि़यो की इस उपलब्धि पर नगर निगम सभापति रवि जैन, जिला खेल अधिकारी हेमंत सुवीर, पप्पी मस्कले, जावेद पठान ने शुभकामनाए प्रेक्षित की।
0 Comments