देवास में 25 से 28 नवंबर तक 68वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का होगा आयोजन
------------
प्रतियोगिता में शामिल होने वालें खिलाडियों की ठहरने की व्यवस्था अच्छे से करें, बालिकाओं की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था करें – कलेक्टर श्री गुप्ता
राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर श्री गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
देवास 07 नवम्बर 2024/ 68वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता (सॉफ्ट टेनिस, ताईक्कडों एवं सॉफ्टबॉल) का आयोजन देवास में 25 से 28 नवम्बर तक किया जायेगा। राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के संबंध में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरिसिंह भारती, सीएमएचओ डॉ सरोजनी जैम्स बैक सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा प्रतियोगिता में प्रदेशभर के खिलाड़ी भाग लेंगे। हम पर बहुत बड़ी जवाबदारी है। खिलाडियों की ठहरने की व्यवस्था अच्छे से करें। बालिकाओं के लिए विशेष व्यवस्था करें। बालिकाओं की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था करें। बालिकाएं जहां रूकेंगे वहां पर महिला शिक्षक की ड्यूटी लगाये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी संबंधितों को निर्देश दिये कि प्रतियोगिता के संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते कर लें। नगर निगम पेयजल और साफ सफाई की व्यवस्था करें। स्वास्थ्य विभाग फिजियो की ड्यूटी लगायें और ऐम्बूलेंस की व्यवस्था भी रखें। समस्याओं के समाधान के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित करें।
बैठक में बताया गया कि 68वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 में सॉफ्ट टेनिस 14, 17, 19 वर्ष, ताईक्कडों 19 वर्ष तथा सॉफ्टबॉल में 17 वर्ष से कम उम्र के बालक/ बालिका भाग ले रहे है। प्रतियोगिता में 1500 खिलाड़ी और 200 ऑफिशियल्स शिरकत करेंगे। बैठक में बताया गया कि सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता पायोनियर पब्लिक स्कूल मुखर्जी नगर देवास, ताईक्कडों प्रतियोगिता सरस्वती विद्या मंदिर मुखर्जी नगर देवास तथा सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता सरस्वती विद्या मंदिर मुखर्जी नगर देवास के खेल के मैदान में प्रतियोगिताएं आयोजित होगी।
0 Comments