किंग जॉर्ज स्कूल की टीम ने भारत विकास परिषद की रीजनल स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में किया श्रेष्ठ प्रदर्शन
देवास। भारत विकास परिषद की रीजनल स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता नरसिंहपुर में आयोजित हुई। इसमें भारत विकास परिषद देवास शाखा से किंग जॉर्ज हायर सेकंडरी स्कूल की टीम ने संस्कृत गीत तथा लोकगीत दोनों ही विधाओं में तृतीय स्थान प्राप्त किया। किंग जॉर्ज हायर सेकंडरी स्कूल डायरेक्टर अलका कनौजिया ने बताया प्रांतीय स्तर पर विजय होकर हमारी टीम ने रीजनल स्तर पर नरसिंहपुर में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेकर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। संस्कृत तथा लोकगीत दोनों ही विधाओं में देवास की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण समारोह नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका और मणीनागेंद्रसिंह फाउंडेशन के सचिव.इंजी. सरदारसिंह पटेल के आतिथ्य में हुआ। उल्लेखनीय है कि विद्यालय की टीम में हर्षिता थावलिया, ज्योति चौहान, रंजना यादव, आस्था लहरे, रजनीसिंह चंदेल, चारू सांगते, नंदनी सेन और पूजा सोलंकी शामिल थी। टीम की उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन व स्टाफ ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष आयोजित प्रांतीय प्रतियोगिता में किंग जॉर्ज स्कूल की टीम ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया था।
0 Comments