Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

देवास पुलिस द्वारा पुलिस चौपाल का आयोजन जनता के बीच पहुंचकर समस्याओं का समाधान एवं अपराधों से बचाव हेतु की जा रही जागरूकता

देवास पुलिस द्वारा पुलिस चौपाल का आयोजन जनता के बीच पहुंचकर समस्याओं का समाधान एवं अपराधों से बचाव हेतु की जा रही जागरूकता
देवास: पुलिस चौपाल”के माध्‍यम से देवास पुलिस द्वारा प्रतिदिन जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान एवं अपराधों से बचाव हेतु की जा रही जागरूकता दिनांक 26.11.2024 को जिले के विभिन्‍न थाना क्षेत्रों में कुल 14 “पुलिस चौपाल” आयोजित कर 377 लोगों से प्रभावी जनसंवाद स्थापित किया गया।
   पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा समस्‍त थानों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रतिदिन क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में जाकर जनता से प्रभावी संवाद स्‍थापित करें, उनकी समस्‍याओं को जानें,और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। इसके साथ ही, साइबर अपराध और महिला संबंधी अपराध जैसे गुड टच और बैड टच के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रत्येक थाना क्षेत्र में प्रतिदिन  “पुलिस चौपाल” आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। 
  इसी क्रम में विगत दिवस 14 थानों द्वारा गांवों में *“पुलिस चौपाल”* का आयोजन किया गया जिसमें कुल 377 लोगों ने उपस्थिति दर्ज करायी। “पुलिस चौपाल” के दौरान जनता ने अपनी स्थानीय समस्याओं के बारे में पुलिस को जानकारी दी। साथ ही,जनता ने पुलिस से अपनी अपेक्षाओं पर चर्चा की और पुलिस अधिकारियों ने अपराधों से स्‍वंय की सुरक्षा के संबंध में लोगों को जागरूक किया।
     पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि जिलेवासियों द्वारा *“पुलिस चौपाल”* पहल को अत्यंत सकारात्मक दृष्टिकोण से देखा जा रहा है। गली-मोहल्लों और गांवों में पुलिस टीम की उपस्थिति से जनता प्रसन्न है। जनसमस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है,और पुलिसिंग कार्य प्रणाली भी दिन-प्रतिदिन बेहतर हो रही है।  पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि आगामी दिनों में पुलिस और जनता के बीच समन्‍वय एवं सहभागिता को सुदृढ़ करने हेतु *“पुलिस चौपाल”* का आयोजन निरंतर जारी रहेगा।
     उल्लेखनीय है कि 1 नवम्बर 2024 से आरंभ इस “पुलिस चौपाल” कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 26.11.2024 तक कुल 266 “पुलिस चौपाल”आयोजित कर 8087 जिलेवासियों के साथ संवाद स्थापित किया गया है।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...