देवास। जिला अभिभाषक संघ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दीपोत्सव एवं दशहरा मिलन समारोह जिला न्यायालय परिसर देवास में सम्पन्न हुआ। संघ अध्यक्ष अशोक वर्मा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि माननीय संजीव कालगावकर न्यायाधिपति मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय इंदौर एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय प्रकाश मिश्र थे। सर्वप्रथम अतिथियों ने पौधारोपण कर समारोह का शुभारंभ किया गया। श्री वर्मा सहित समस्त कार्यकारिणी ने न्यायमूर्ति श्री कालगावकर का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। अपने उद्बोधन में श्री कालगावकर ने कहा कि देवास का हमेशा से नाम ही सुनते आ रहे थे। मुझे देवास आने का अवसर मिला, जिससे मेरा मन काफी प्रसन्न हुआ। देवास का न्यायालय काफी अच्छा स्वच्छ है, यहां के अधिवक्तागण भी बढ़िया है। आज मुझे देवास न्यायालय व आप सभी के बीच आने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि दीपावली आपसी भाईचारे का त्योहार है। भगवान राम की तरह माता-पिता गुरुजनों की आज्ञा का पालन व उनकी सेवा के लिए समर्पित रहना चाहिए। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मिश्र ने इंदौर से पधारे श्री कालगावकर के अब तक सफल कार्यकाल पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष श्री वर्मा ने अपने स्वागत भाषण में श्री कालगावकर साहब की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उपाध्यक्ष पंकज पड्या, उपाध्यक्ष (महिला) गीता शर्मा, सचिव अतुल कुमार पंड्या, सहसचिव जितेन्द्र सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह तोमर, पुस्तकालय सचिव श्वेतांक राज शुक्ला सहित बडी संख्या में न्यायाधीशगण, वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित थे। संचालन अधिवक्ता रघुवीर यार्दी ने किया। आभार जयंत विपट ने माना।

0 Comments