सी.एम.हेल्पलाईन को लेकर आयुक्त ने ली समीक्षा बैठक
देवास। सी.एम.हेल्पलाईन में दर्ज नागरिकों की शिकायतों का समाधान समयावधि में आवश्यक रूप से करें। उक्त निर्देश आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा सी.एम.हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों के संबंध में सी.एम.हेल्पलाईन समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित विभाग प्रमुखों को दिये गये। बैठक में आयुक्त ने कहा कि 50 दिवस की लंबित शिकायतों का निराकरण को गंभीरता से लें। इसके अतिरिक्त बैठक संभागायुक्त के विभागीय रोस्टर के संबंध में समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया कि वे अपने अपने विभागों से संबंधित विभागीय जानकारी आद्यतन कर लेवें, बैठक में पीएम स्वनिधि के कार्यों में गति लाने कचरा गाडि़यों के वार्डों में समय पर पहुंचाने, राजस्व आडिट कंडिकाओं के निराकरण करने के भी निर्देश जारी किये गये। बैठक में निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, कार्यपालन यंत्री इन्दूप्रभा भारती, स्वास्थ अधिकारी जितेन्द्र सिसौदिया, उपयंत्री एवं स्वच्छता निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।
0 Comments